होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP news : दीपक जोशी ने स्वीकारी कमीशनखोरी की बात, इतना कमीशन देता है एक बस स्टॉप

MP news : दीपक जोशी ने स्वीकारी कमीशनखोरी की बात, इतना कमीशन देता है एक बस स्टॉप

राजगढ़। इस लोकसभा चुनाव में नेताओं के कई प्रकार के बयान सामने आ रहे हैं। जिसमें वे या तो कभी दूसरे पर प्रहार करते हैं या अपना बचाव करने में लगे रहते हैं। हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह की आमसभा में एक नेता का बयान सामने आया है जो इन दोनों बातों हे हटकर है। दिग्गी राजा के मंच से कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने खुद को ही कमीशनखोर बता दिया है। साथ ही वे ये भी बोले कि वे झूठ नहीं कहते, उन्होंने भी कमीशन लिया है। हालांकि ये बात उन्होंने रोडमल नागर द्वारा कमीशन खाने की बात को साबित करने के लिए कही है। 

बस स्टॉप में इतना कमीशन

राजगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह अपने प्रचार कि लिए दिन रात दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा के साथ ज्यादा आबादी वाली जगह पर आम सभा भी कर रहे हैं। इसके चलते उन्होंने शनिवार को नरसिंहगढ़ विधानसभा के तलेन आमसभा आयोजित की। इस सभा में कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने बीजेपी पर और रोडमल नागर पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा कमीशनखोरी किए जाना भी स्वीकार किया है। जोशी ने सभा में कहा कि जब वे आए तो उन्होंने इस क्षेत्र में काफी बस स्टॉप देखे। इन्हें देखकर जोशी ने रोडमल नागर पर काफी कमीशनखोरी किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने मंच के कहा कि एक बस स्टॉप पर एक लाख का कमीशन मिलता है। इसलिए रोडमल जी ने इसी बात पर ध्यान दिया और इस क्षेत्र में इतने सारे बस स्टॉप बनवा दिए। इस बात का भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं इतना मिलता है मैने भी लिया है, साथ ही वे बोले मैं झूठ नहीं बोलता। इसके बाद उन्होंने कुछ कहानी किस्से सुनाते हुए भाजपा पर जनकर प्रहार किया है। 
 


संबंधित समाचार