होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Politics : वीडी ने चुनाव आयोग के नियमों को ठहराया मतदान में कमी का जिम्मेदार, 5% से अधिक युवा वंचित

MP Politics : वीडी ने चुनाव आयोग के नियमों को ठहराया मतदान में कमी का जिम्मेदार, 5% से अधिक युवा वंचित

भोपाल। हाल ही में एमपी में हुए दोनों चरणों के चुनावों में मतदान प्रतिशत कम आंका गया है। इसे लेकर लोगों के अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं। अब एमपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने इसके लिए निर्वाचन आयोग के नियमों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि हमारे युवा आज डिजिटल लॉकर का उपयोग करते हैं और आयोग ने इसकी मान्यता नहीं दी है। इस कारण कई युवाओं को मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई। जिससे वोटिंग प्रतिशत कम हो गया है। 

5% से अधिक युवा मतदान से वंचित

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मतदान प्रतिशत कम होने को लेकर निर्वाचन आयोग के नियमों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि दोनों ही चरणों में मतदान प्रतिशत कम इसलिए हुआ है क्योंकि डिजिलॉकर को निर्वाचन आयोग ने मान्यता नहीं दी। वीडी ने कहा युवा अपने दस्तावेजों को डिजिलॉकर में रखता है जब डीजी लाकर को लेकर युवा मतदान केंद्रों पर पहुंचा तो उसे वहां पर मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई। जिससे 5% से अधिक युवा मतदान से वंचित रह गया। वीडी शर्मा ने कहा की यात्रा के दौरान भी डिजिलॉकर को मान्यता दी गई है। इसी अनुमान के आधार पर खजुराहो लोकसभा में युवा मोबाइल लेकर मतदान करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। जिससे मतदान के लिए आज का युवा वंचित रह गया। वीडी शर्मा का कहना है कि पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। साथ ही अगले चरणों में जो मतदान बचा है वहां पर डीजी लॉकर को मान्यता देने की भी मांग रखी है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस का जनाजा तो पहले से ही निकला हुआ है। वह बीजेपी के कहने से नहीं निकलेगा जब परिणाम आएगा तो सब कुछ सामने आ जाएगा।  
 


संबंधित समाचार