अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: छत्तीसगढ़ में जोश और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत सभी मंत्रियों ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: छत्तीसगढ़ में जोश और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत सभी मंत्रियों ने किया योगाभ्यास

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी के कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को योग और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया। विधायक पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, इंद्र साहू, सुनील सोनी, अनुज शर्मा, महापौर मीनल चौबे, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और कारोबारियों ने भी इस अवसर पर सामूहिक योग किया।

प्रदेशभर में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता:

जशपुर जिले के रंजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने आमजन के साथ योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।

कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में नागरिकों ने इस आयोजन में भाग लिया और विविध योगासन किए।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने मनेंद्रगढ़ में किया योगाभ्यास:

मनेंद्रगढ़ के झगरा खंड मांगलिक भवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, आम नागरिक और बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक योग किया।

पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, डीएफओ मनीष कश्यप, एसडीएम लिंगराज सिदार, संयुक्त कलेक्टर सीएस पैकरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी योगाभ्यास में शामिल हुए।

बारिश में भी नहीं डिगा उत्साह:

मनेंद्रगढ़ में बारिश के बावजूद लोगों में योग के प्रति उत्साह और समर्पण की झलक देखने को मिली। सैकड़ों लोग कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हुए और ‘स्वस्थ जीवन, श्रेष्ठ जीवन’ का संदेश देते हुए सामूहिक योगाभ्यास किया।


संबंधित समाचार