होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chhattisgarh Vyapam : व्यापमं ने परीक्षा तिथियों में किया बदलाव, अब इस दिन आयोजित होगी PAT और बीएससी नर्सिंग की परीक्षा

Chhattisgarh Vyapam : व्यापमं ने परीक्षा तिथियों में किया बदलाव, अब इस दिन आयोजित होगी PAT और बीएससी नर्सिंग की परीक्षा

रायपुर। Chhattisgarh Vyapam : प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रवेश तथा पात्रता परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है। अब केंद्र स्तरीय परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए PAT तथा बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। PAT की परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होंगी।  व्यापम की परीक्षाएं 9 जून से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेंगी पूर्व की तिथि में 7 जुलाई तक परीक्षाएं समाप्त हो रही थी।  

PAT और PVPT की संसोधित तिथि 

Chhattisgarh Vyapam : संसोधित तिथि के अनुसार PAT और PVPT , Bsc Agriculture , B.Sc. Horticulture, Diploma in Animal Husbandry,  Diploma in Fisheries Science की परीक्षाएं मॉर्निंग शिफ्ट में 9 जून को ली जाएँगी।  इसके साथ ही Pre BA B.Ed, B.Sc B.Ed exams on 9th June, PET, Pre MCA और PPHT की परीक्षाएं 13 जून को ली जाएँगी। 

PPT और TET के साथ इन विषयों में भी बदलाव 

Chhattisgarh Vyapam : पीपीटी (PPT) तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी (TET) 23 जून को आयोजित की जाएगी। प्री बीएड और प्री डीएलएड की परीक्षाएं 30 जून को B.Sc Nursing, Post Basic Nursing और  M.Sc Nursing की परीक्षाएं 14 जुलाई को आयोजित किया जायेगा।  लोकसभा चुनाव 2024 के कारण पहले की घोषित तिथि में बदलाव करते हुए छग व्यापमं द्वारा यह निर्णय लिया गया है। 


संबंधित समाचार