होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारतीय नौसेना में 1266 ट्रेड्समैन पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन 13 अगस्त से शुरू

भारतीय नौसेना में 1266 ट्रेड्समैन पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन 13 अगस्त से शुरू

भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है, जिसके तहत कुल 1266 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2025 से भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी होनी चाहिए या भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में मैकेनिक या समकक्ष ट्रेड में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा एवं वेतनमान : 

उम्मीदवारों को केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी क्योंकि सभी ट्रेड की परीक्षा एक ही दिन और समय पर आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड भी चयनित ट्रेड के अनुसार ही जारी होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 (₹19,900 - ₹63,200) वेतनमान के अंतर्गत सैलरी दी जाएगी और यह नियुक्ति जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप ‘C’ के अंतर्गत होगी।

इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न :

चयन प्रक्रिया के तहत एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Recruitment या Career सेक्शन में New Registration करना होगा, फिर लॉगिन करके व्यक्तिगत, शैक्षणिक और ट्रेड संबंधी जानकारी भरनी होगी। सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करना होगा और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकालना चाहिए।


संबंधित समाचार