योगेंद्र मकवाना, आगर मालवा : आगर मालवा जिले से राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी की नेत्री नाजिया इलाही मंगलवार को नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने विधि–विधान से दर्शन–पूजन किया और करीब ढाई घंटे तक विशेष हवन अनुष्ठान में भाग लिया।
बांग्लादेश पर बोली इलाही
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नाजिया इलाही ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और देश की राजनीति को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब केंद्र सरकार को बड़े और कठोर फैसले लेने चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीति से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी।
दिग्विजय पर दिया बयान
नाजिया इलाही ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर दिए गए हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि समय के साथ विचारों में बदलाव आना स्वाभाविक है और यदि कोई नेता अब संघ को समझने की कोशिश कर रहा है, तो यह सकारात्मक संकेत है।
बीजेपी नेत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। उनके वक्तव्यों को लेकर जहां समर्थक समर्थन जता रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना भी जताई जा रही है।