होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : 140 की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें, सफर में लगेगा आधा घंटा कम

Bhopal Railway News : 140 की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें, सफर में लगेगा आधा घंटा कम

भोपाल। भोपाल से बीना तक तीसरी लाइन का काम पूरा करने के बाद बीना से धौलपुर तक 316 किमी तक तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। इस रेल लाइन के पूरा होने के बाद झांसी मंडल में ट्रेनों की स्पीड के साथ ही उनके समय में भी सुधार होगा। इतना ही नहीं, एक ही लाइन पर पड़ने वाला बोझ भी कम हो सकेगा। रेलवे के अनुसार दतिया सहित अन्य सेक्शन पर काम पूरा हो गया है। जिन पर अगले माह ट्रायल किया जा सकता है। साथ ही अगर सीआरएस द्वारा सेक्शन पर रेल ट्रैफिक शुरू करने की अनुमति मिली तो ट्रेनों को तीसरी लाइन के उन सेक्शनों पर चलाया जा सकेगा।  साथ ही संभवत: जून माह से झांसी से बीना सेक्शन के बीच ट्रेनों को 140 किमी की रफ्तार से चलाया जाएगा। इसकी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से हरी झंडी बाकी है। ऐसा होने पर नई दिल्ली  से भोपाल शताब्दी सहित विभिन्न श्रेणियों की ट्रेनें, वर्तमान शेड्यूल के मुकाबले 27 मिनट तक पहले आएंगी। 

रेल ट्रैफिक अधिक होने से ट्रेनें हो जाती हैं लेट

जानकारी के अनुसार अभी दिल्ली-भोपाल-मुंबई रूट पर अक्सर ट्रेनों के लेट होने की शिकायत सामने आ रही है। कोहरा नहीं होने के बाद इस रूटों पर ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन तीसरी लाइन पर रेल यातायात शुरू होने व ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रियों को खासा लाभ मिल सकेगा। 

स्पीड बढ़ने पर जल्द आएंगी ट्रेनें 

ट्रेन का नाम    अभी वक्त    गति वृद्धि
शताब्दी एक्सप्रेस     17 से 21     21 से 27
भोपाल एक्सप्रेस     11 से 18    15 से 23
गोवा एक्सप्रेस      13 से 20    20 से 24
राजधानी श्रेणी     12 से 15    14 से 22
संपर्क क्रांति श्रेणी     10 से 16     12 से 18


संबंधित समाचार