होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : आईपीएल का मैच देखते हुए पी रहे थे शराब, 80 युवक-युवती धराए

Bhopal News : आईपीएल का मैच देखते हुए पी रहे थे शराब, 80 युवक-युवती धराए

भोपाल। आबकारी अमले ने शनिवार रात को अवैध रूप से शराब परोसने वाले होटल्स, रेस्टोरेंट और ढाबों पर छापे मारे। इस दौरान शराब पीने के साथ  आइपीएल क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। आबकारी अमले ने युवक-युवतियों समेत 80 लोगों पर प्रकरण बनाए हैं। देर रात तक कार्रवाई जारी थी। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम बनाकर नीलबड़, रायसेन और बैरागढ़ रोड सहित अन्य जगहों के होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों पर एक साथ दबिश दी।

नीलबड़, रायसेन और बैरागढ़ रोड पर की छापेमार कार्रवाई

भदौरिया ने बताया कि नीलबड़ में नेचर कॉटेज, ट्री चैप्टर, व्हाइट आर्चिड, कंट्री साइड रेस्टोरेंट कोजी किचन, जहाज रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की। इसी तरह  रायसेन रोड पर जीसी रिट्रीट, शामियाना, आचमन, सम्राट गार्डन, देशी तड़का के अलावा विदिशा रोड पर सेवन ओक, चंबल ढाबा, युवराज ढाबा पर दबिश दी। उन्होंने बताया कि कई होटलों में लोग शराब पीने के साथ क्रिकेट मैच देख रहे थे, टीम को देखते ही वे  भाग खड़े हुए। इन होटल्स के पास शराब पिलाने के लाइसेंस भी नहीं थे। अवैध शराब परोसने और पिलाने पिलाने के मामले में  80 लोगों पर प्रकरण बनाए गए हैं। इस दौरान 40 बल्क लीटर शराब जब्त की गई। इसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है।


संबंधित समाचार