BHOPAL NEWS : MP का पहला एग्जीक्यूटिव लाउंज तैयार, महज 50 रूपए में यात्रियों को मिलेगी VIP सुविधाएं, CM मोहन करेंगे उद्घाटन

BHOPAL NEWS : MP का पहला एग्जीक्यूटिव लाउंज तैयार, महज 50 रूपए में यात्रियों को मिलेगी VIP सुविधाएं, CM मोहन करेंगे उद्घाटन

भोपाल :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां एयरपोर्ट की तर्ज कर रेलवे स्टेशन बनाया गया है। तो वही अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के रुकने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक एक्जीक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge)  तैयार किया है। जहां यात्री महज 50 रूपए देकर अनेक तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। बता दें कि यह सुविधा भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास नई बिल्डिंग में शुरू होने जा रही है। जिसका उद्घाटन सीएम मोहन  25 या 26 जून को कर सकते हैं। 

एयर कंडीशन्ड और नॉन-एसी दोनों प्रकार का  लाउंज

बता दें कि इस लाउंज का उपयोग करने के लिए यात्रियों को एक घंटे के लिए मात्र 50 रुपए का शुल्क देना होगा। इस शुल्क में उन्हें एक छोटी पानी की बोतल के साथ चाय या कॉफी का चयन करने का विकल्प मिलेगा। साथ ही  लाउंज में एयर कंडीशन्ड और नॉन-एसी दोनों प्रकार की आरामदायक बैठने की व्यवस्था होगी। खास बात यह है कि यह लाउंज न केवल आराम करने के लिए बल्कि छोटी मीटिंग्स और कार्यक्रमों के लिए भी उपलब्ध होगा। 10 से 20 लोगों तक की मीटिंग्स के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा।

वाई-फाई, गेम्स, टीवी, म्यूजिक, लगेज रैक सहित कई सुविधाएं

इतना ही नही आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित रेट्स पर यहां पर खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाएगी। एयर कंडीशंड लाउंज में सोफा हॉल, अखबार और पत्रिकाएं पढ़ने की सुविधा, चाय या कॉफी, समोसा या वडा, 200 एमएल पानी या वेलकम ड्रिंक, वाई-फाई, गेम्स, टीवी, म्यूजिक, लगेज रैक, वॉश और चेंज की सुविधा मिलेगी। इसका शुल्क प्रति व्यक्ति प्रति घंटा ₹100 रखा गया है। मीटिंग या कॉन्फ्रेंस के लिए प्रति घंटे 200 रुपए चार्ज मीटिंग या कॉन्फ्रेंस के लिए ₹200 प्रति व्यक्ति प्रति घंटे का शुल्क होगा। इसमें एसी, टेबल, चेयर, वाई-फाई, लैपटॉप पॉइंट, वेलकम ड्रिंक, चाय या कॉफी, समोसा, सैंडविच और नमकीन मिलेगा। बेल बॉय सेवा ₹100 में दो बैग के लिए उपलब्ध होगी। 

लाउंज में 150 रुपए में मिनी थाली

इसके साथ ही लाउंज में 150 रुपए में मिनी थाली, स्पेशल थाली ₹200 और नम: थाली ₹250 में मिलेगी। इसके अलावा इडली-सांभर, डोसा, मैगी, हक्का नूडल्स, मंचूरियन, पनीर चिली, सैंडविच, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, कॉफी, मिल्क शेक जैसे फास्ट फूड भी रहेंगे।

50 रुपए में एक विकल्प भी मिलेगा

इतना ही नही यात्रियों को 50 रुपए में एक विकल्प भी मिलेगा, जिसमें एसी, सोफा, अखबार-पत्रिका, ट्रेन जानकारी डिस्प्ले, टॉयलेट, टीवी, म्यूजिक और लगेज रैक की सुविधा होगी। इसके अलावा ₹40 रुपए में डेंटल या शेविंग किट, ₹150 में नैप जोन (बेड, साइड टेबल, बेडशीट, तकिया, कंबल), ₹15 प्रति पेज पर प्रिंट, फोटो कॉपी या स्कैनिंग, ₹50 में 5 मिनट की मसाज चेयर, ₹100 में वॉश एंड चेंज की सुविधा भी मिलेगी। इसमें तौलिया, साबुन, हैंड बेसिन, शैम्पू, टॉयलेट और लगेज रैक शामिल हैं।

 


संबंधित समाचार