होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Aiims : आधे घंटे में माइक्रोवेव ट्यूमर एब्लेशन से किया इलाज

Bhopal Aiims : आधे घंटे में माइक्रोवेव ट्यूमर एब्लेशन से किया इलाज

भोपाल। 52 वर्षीय महिला को स्तन कैंसर था। वह धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि वह लीवर तक फैल गया। एम्स के रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने सिर्फ 30 मिनट में माइक्रोवेव ट्यूमर एब्लेशन से ट्यूमर को नष्ट कर इलाज किया। डॉ. राजेश मलिक और इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अमन कुमार ने बताया कि इस इनवेसिव इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी प्रक्रिया में एक छोटी सुई को सीधे लीवर ट्यूमर में डाला गया। माइक्रोवेव ऊर्जा के सक्रिय होने से लीवर कैंसर का घाव नष्ट हो गया और पूरा इलाज 30 मिनट से भी कम समय में पूरा हो गया। 
 


संबंधित समाचार