होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

प्रियंका गांधी के आने के पहले राधिका खेड़ा का एक और ट्वीट,  भूपेश बघेल पर कसा तंज , लिखा-  'ननिहाल में दीदी का स्वागत है'

प्रियंका गांधी के आने के पहले राधिका खेड़ा का एक और ट्वीट,  भूपेश बघेल पर कसा तंज , लिखा-  'ननिहाल में दीदी का स्वागत है'

radhika kheda tweet: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद के बीच विवाद का वीडियो सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है। वहीं आज छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रियंका गांधी आने वाली हैं. प्रियंका के आने से पहले अब एक बार फिर राधिका खेड़ा ने तवीत किया है. जिसमें उन्होंने सुशील शुक्ला, भूपेश बघेल का नाम लेते हुए तंज कसा है. 

राधिका खेड़ा ने ट्विट कर लिखा है कि- दुशील को लेकर कका का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं लड़ रही हूं , मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के ननिहाल में दीदी का स्वागत है. 

आपको बता दें कि, मंगलवार शाम को राधिका खेड़ा ने मीडिया वालों को बाइट के लिए आमंत्रित किया था। बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग मौजूद थीं। मीडिया के लोग बाइट लेने के बाद जा चुके थे।

कांग्रेस प्रवक्ताओं में हुई तीखी बहस

इसके कुछ देर बाद ही संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी। जानकारी के मुताबिक, सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर तीखी बहस होने लगी। जिसके बाद राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली और अपने होटल के लिए रवाना हो गई। 

बहस का वीडियो आया सामने

दूसरे दिन बु्धवार को इस बहस की वीडियो सामने आ गई। इसमें राधिका को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह किसी बड़े कांग्रेस नेता से रोते हुए यह कह रही है कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़ रही है। उनके साथ दशकों की राजनीति में कभी ऐसा नहीं हुआ है। वहीं इस मामले की शिकायत राधिका खेड़ा ने दिल्ली पार्टी कार्यालय, वरिष्ठ नेताओं से भी कर दी है।
 


संबंधित समाचार