अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से: टोकन वितरण शुरू, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से: टोकन वितरण शुरू, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू: अमरनाथ यात्रा 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है और श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। यात्रा शुरू होने से पहले जम्मू के सरस्वती धाम में टोकन वितरण केंद्र सोमवार को खोल दिया गया, जहां देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश और मौसम की परवाह किए बिना हजारों श्रद्धालु टोकन प्राप्त करने के लिए कतारों में लगे दिखे। 3 जुलाई से शुरू हो रही इस 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तैयारियां की हैं।https://www.escijournals.net/

2 जुलाई को जम्मू स्थित आधार शिविर से रवाना:

यात्रा दो परंपरागत मार्गों — नुनवान-पहलगाम (48 किमी) और बालटाल (14 किमी) — से आयोजित की जाएगी, जो श्रद्धालुओं को समुद्रतल से 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा तक पहुंचाते हैं। पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना होगा।https://tombark.my/

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:

सुरक्षा के लिहाज से भी इस वर्ष के यात्रा प्रबंधन को विशेष रूप से मजबूत किया गया है। सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस बल, और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में मॉक ड्रिल और ट्रायल रन आयोजित किए जा चुके हैं। वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा लगातार आधार शिविरों का दौरा कर सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा कर रहे हैं।https://www.adventuresplanner.com/


संबंधित समाचार