होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Gwalior News : मतदान की गोपनीयता भंग करने वालो पर चला प्रशासन का डंडा 

Gwalior News : मतदान की गोपनीयता भंग करने वालो पर चला प्रशासन का डंडा 

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मंगलवार को लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान हुआ था। इस दौरान ग्वालियर में मतदान की गोपनीयता भंग करना कुछ मतदाताओं को बड़ा भारी पड़ गया। इनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

दरअसल ग्वालियर में मतदान के दौरान कुछ मतदाताओं ने अभद्रता की सारी सीमाए लांघ दी। मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थक कुछ मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का बटन दबाते वक्त वीडियो बना डाला। साथ ही बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। शेयर करते ही ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो बनाते वक्त वोटिंग के दौरान सिंबल विशेष को लेकर कई अश्लील व अभद्र इशारे भी किए गए।  इस मामले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मतदान की गोपनीयता को भंग करने के आरोप है। अब पोस्टजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर इन सभी के ऊपर कार्रवाई की गई है। 


संबंधित समाचार