Nawazuddin Siddiqui birthday: 51 साल के हुए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉलीवुड के तीनों खान सहित 100 से अधिक फिल्मों मे कर चुके है काम

Nawazuddin Siddiqui birthday: 51 साल के हुए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉलीवुड के तीनों खान सहित 100 से अधिक फिल्मों मे कर चुके है काम

भोपाल : बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना  51वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इतना ही नहीं एक्टर का बॉलीवुड का सफर भी काफी स्ट्रगल भरा रहा। उन्होंने वॉचमैन की नौकरी करने से लेकर सब्जी बचने तक का काम किया। जिसके चलते आज वो बॉलीवुड के सफल और शानदार एक्टर बन चुके है। 

साल 1999 में फिल्म ‘सरफरोश’ से करियर की शुरुआत 

बता दें कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में साल 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि तब एक्टर को  ज्यादा फीस नहीं मिलती थी। लेकिन आज वो करोड़ो रूपए के मालिक है। इतना ही नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड के तीनों एक्टर के साथ भी काम किया है। जो की बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रहे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । 

 शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ किया हैं काम

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आमिर खान के साथ कई शानदार फिल्मों में कर चुके है। जिसमे ‘सरफरोश’, 'तलाश' सहित कई फिल्मे शामिल है। इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान के साथ भी फिल्म किक और बजरंगी भाईजान में भी काम कर चुके है। इतना ही नहीं एक्टर ने किंग खान के साथ फिल्म रईस में भी काम कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। 


 


संबंधित समाचार