होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दंतेवाड़ा में हरा सोना की 75 प्रतिशत खरीदी, तेंदूपत्ता संग्राहकों में बढ़ा उत्साह

दंतेवाड़ा में हरा सोना की 75 प्रतिशत खरीदी, तेंदूपत्ता संग्राहकों में बढ़ा उत्साह

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेंदूपत्ता की खरीदी की में इस बार लगभग 75 प्रतिशत खरीदी हुई है। दरअसल इस बार तेंदूपत्ता की खरीदी  5500 रुपए प्रति मानक बोरा के हिसाब से की जा रही है. यही कारण हैं कि फडों में  इस दौरान तेंदूपत्ता बेचने वाले किसानों की लंबी कतार लगी हुई है। बतादें कि इससे  पहले पिछली सरकार के कार्यकाल में तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक बोरा की दर से मिलता था. वहीं अब इसकी दर बढ़ाकर 5500 रुपये कर दी गई हैं. इस सन्दर्भ में वन मंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया हैं कि जिले में मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य इस वर्ष 83000 रखा गया है. 

शासन के आय में वृद्धि  :

इसके साथ ही संग्राहक परिवार को 66000 के एवज में 45.65 करोड़ रुपए के भुगतान किए गए हैं. इसके साथ ही इस सन्दर्भ में शासन विभाग के द्वारा निविदा प्रक्रिया में पत्ता की बोली लगाई गई हैं. बता दें कि पत्ते की बोली पर इस दौरान  सर्वाधिक कीमत मोंगरा समिति को मिलीं है. जानकारी के मुताबिक यहां के पत्ते लगभग 10675 रुपये के प्रति मानक बोरा के दर से बिका है. जिससे शासन के आय में इस दौरान विशेष वृद्धि हुई है. इसके साथ ही यहां पर  कुछ ऐसे समिति भी है, जिनके पत्ते इस बार वर्तमान के भुगतान दर की कीमत से  आधे कीमत पर बिकी हैं. इसे में इन समितियों के अंतर का राशि का वहन राज्य शासन के द्वारा की जाएगी. 


 


संबंधित समाचार