रेलवे में तकनीशियन के 6180 पद खाली, 28 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू

रेलवे में तकनीशियन के 6180 पद खाली, 28 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू

रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के कुल 6180 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार rrbapply.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का संक्षिप्त नोटिफिकेशन 16 जून के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है।

पदों का विवरण:

तकनीशियन ग्रेड I (सिग्नल): 1100 पद

तकनीशियन ग्रेड III (सिग्नल): 7900 पद

कुल पद: 6180

शैक्षिक योग्यता:

तकनीशियन ग्रेड I (सिग्नल): फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) या इंस्ट्रूमेंटेशन में B.Sc, संबंधित विषयों में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री भी मान्य है।

तकनीशियन ग्रेड III: न्यूनतम 10वीं पास, संबंधित ट्रेड में ITI या अप्रेंटिसशिप पूरा होना आवश्यक है।

आयु सीमा:

तकनीशियन ग्रेड I: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष

तकनीशियन ग्रेड III: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष

आवेदन शुल्क:

एससी/एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपए

अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए

वेतन:
मासिक वेतन 19,900 से 29,200 रुपए के बीच होगा।

चयन प्रक्रिया:

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

दस्तावेज़ सत्यापन

मेडिकल फिटनेस टेस्ट

आवेदन कैसे करें:

आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।

संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक जानकारी भरें।

जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

आवेदन शुल्क जमा करें।

आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट निकाल लें।


संबंधित समाचार