होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News : समर वेकेशन में भोपाल से 31 लाख लोग जाएंगे, बाहर घूमने 

MP News : समर वेकेशन में भोपाल से 31 लाख लोग जाएंगे, बाहर घूमने 

भोपाल। राजधानी सहित मप्र के अधिकांश स्कूलों समर वोकेशन शुरू हो गए हैं। बचे स्कूलों में एक मई से शुरू होने जा रहे हैं। इसके साथ ही घूमने के लिए बाहर जाने वालों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अनुमान है कि 1 मई से 15 जून तक शहर के दोनों स्टेशन से करीब 31 लाख यात्री जाना-आना करेंगे।

 इनमें पास के शहरों से यहां आकर जाने वाले भी शामिल हैं। यह आंकड़ा कोरोना काल के कुछ सालों के मुकाबले तीन गुना अधिक है। 2020 से 2023 तक कोरोना के मामले सामने आते रहे हैं। पर अब देश व विदेशों में कोरोना खत्म हो गया है। इसके चलते भोपाल सहित मप्र से लोगों ने घूमने का मन मनाया है तो 10 मई से चार धाम की भी यात्रा शुरू हो रही है। इससे ट्रेनों,बसों व फ्लाइटों में वेटिंग लिस्ट अधिक देखने को मिल रही है। 

जिन रूट पर एक महीने से ज्यादा की वेटिंग हैं, उनमें भोपाल से गोरखपुर, अयोध्या, चंडीगढ़, पटना, लखनऊ, गोवा, बेंगलुरु, बनारस, मुंबई, पुणे प्रमुख हैं।  इन रूटों की ट्रेनों में तत्काल टिकट भी 4 से 5 दिन में मिल रहे हैं, क्योंकि एक ट्रेन में 150 से 200 का ही कोटा है। हालांकि रेलवे की ओर से भोपाल रेल मंडल से 12 से 15 के करीब स्पेशल ट्रेनें गुजरेगी। 

समर सीजन में ट्रेनों भी भीड़ भाड़ व टिकट कंफर्म नहीं होने के चलते बड़ी संख्या में लोग बसों में सफर करना पसंद करते हैं। इसको देखते हुए कई रूटों पर बस संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। इसके चलते बसों में सफर करने पर यात्रियों को दो से तीन गुणा तक अधिक किराया देना होगा।

रेलवे की ओर से इस साल यात्रियों की सुविधा के तहत करीब 9111 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें करीब 28 से अधिक स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी, जो तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से गुजरेंगी, जिससे इन राज्यों में जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। लेकिन इन स्पेशल ट्रेनों का 15 से 30 फीसदी किराया अधिक होने से यात्रियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ेगा। 

फैक्ट फाइल

4अभी हर दिन भोपाल से 135 से 142 के करीब ट्रेनें गुजरती हैं। वहीं इस समर सीजन में इनकी संख्या 145 से 155 के करीब रहेगी। 
4 अभी औसतन 45 से 55 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं, लेकिन समर सीजन में 70 हजार यात्री प्रतिदिन आना-जाना करेंगे। इस हिसाब से इस साल 45 दिन में 31 लाख लोग यात्रा करेंगे।  

भोपाल से पुणे (लग्जरी, स्लीपर कैटेगरी)
4 अभी का किराया 1400 से 1,800 रुपए तक।
4समर सीजन के दौरान अधिकतम 2100-2300 तक किया गया है।

भोपाल से जयपुर
4अभी किराया 1200 से 1,520 रुपए तक।
4समर सीजन में 2,500-2810 तक।

भोपाल से अहमदाबाद
4अभी का किराया 1000 से 1850 रुपए तक।
4समर सीजन में अधिकतम किराया 2500-3,500 तक।   

कोच्चुवेली-नई दिल्ली के मध्य स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने 06071/06072  कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल, बीना  स्टेशन पर रुकेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक  सौरभ कटारिया ने बताया कि ट्रेन 31 मई तक  प्रत्येक शुक्रवार को कोच्चुवेली से 14.15 बजे प्रस्थान कर, रविवार को 4.55 बजे इटारसी, 6.45 बजे भोपाल, 8.45 बजे बीना और अन्य स्टेशनों से होते 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 06072 एक्सप्रेस ट्रेन 3 जून तक प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली स्टेशन से 5.10 बजे प्रस्थान कर, 13.35 बजे बीना , 15.25 बजे भोपाल 17.10 बजे इटारसी अन्य स्टेशनों से होते तीसरे दिन बुधवार को 07.10 बजे कोच्चुवेली स्टेशन पहुंचेगी।


संबंधित समाचार