होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

DEWAS NEWS: अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 2 की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कप, सरकार ने लिया एक्शन

DEWAS NEWS: अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 2 की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कप, सरकार ने लिया एक्शन

देवास : मध्य प्रदेश के देवास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अज्ञात बीमारी की चपेट में आने की वजह से दो लड़कियों की मौत हो गई। तो वही 70 से अधिक लोग बीमार है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर, लगातार बिगड़ते हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कप मच गया है। तो वही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम मोहन जांच के निर्देश दिए है। 

3 लोग गंभीर रूप से ग्रसित 

इसी कड़ी में आज इंदौर एमजीएम मेडिकल कालेज की टीम जांच के लिए जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र के ग्राम माधोपुरखेड़ा पहुंचे है। जहां पर शिवर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। दोनों लड़कियों की मौत किस वजह से हुई है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। फ़िलहाल इस बीमारी से 3 लोग गंभीर रूप से ग्रसित है। जिनका इलाज जारी है। 

डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं

वही इस मामले को लेकर देवास के सीएमएचओ का कहना है कि गांव में लोगों के बीमार होने की सूचना पर इंदौर और भोपाल से जांच टीम भेजी गई है।  जहां पर शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया गया। लार्वा, बुखार सर्वे, फागिंग आदि करवाई गई है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच की गई है, लेकिन किसी में डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई है।


 


संबंधित समाचार