
नड्डा के बयान बैज कसा तंजा, बोले- 'BJP वाले भ्रष्टाचार से बचने की नसीहत, एक कान से सुनेंगे दूसरे कान से निकाल देंगे'
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल अब संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत नियुक्ति होगी। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज में अपने बयान में कहा कि, AICC से ऑब्जर्वर आएंगे राय मशविरा के बाद नियुक्ति होगी। 2025 संगठन सृजन वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है. इसलिए संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत नियुक्ति होगी।
PAC की बैठक में हुई चर्चा:
वहीं कांग्रेस के संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव होगा, जिसके तहत बूथ, मंडल, ब्लॉक से प्रदेश स्तर तक बदलाव होंगे। इस मामले में दीपक बैज ने कहा कि, हमारे बूथ, ब्लॉक, मंडल में बदलाव होगा कल PAC की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई है, 3 महीने में नए सिरे से संगठन को मजबूत करेंगे।सरकार की नाकामी के खिलाफ रोडमैप भी तैयार किया है.उदयपुर अधिवेशन के हिसाब से निचले स्तर पर बदलाव होगा साथ ही एसटी, एससी, ओबीसी समेत सभी वर्गों का ध्यान रखें।
नड्डा के बयान बैज का पलटवार:
बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में कल जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत दी। जिसको लेकर PCC चीफ बैज ने तंज कसते हुए कहा कि, BJP ने सभी वर्गों की गाढ़ी कमाई से जेब भरने की कोशिश की है। उनके नेता ही अब भ्रष्टाचार से बचने की नसीहत दे रहे हैं। हमको पता है उनकी नसीहत की कितनी कीमत है। BJP वाले एक कान से सुनेंगे दूसरे कान से निकाल देंगे। अगले दिन से फिर भ्रष्टाचार में लग जाएंगे।
Publisher: INH 24x7
