
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता आईपीएल ट्रॉफी, कोहली बोले- '18 साल इंतजार कराया मेरे दोस्त'
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लंबे इंतजार के बाद मंगलवार रात को हुए IPL मैच में जीत हासिल की है। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला कल RCB और PBKS के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार RCB IPL में चैंपियन बनी है। बता दें कि उन्हें ये ट्रॉफी 18 साल के इंतजार के बाद मिला है।
कोहली की आंखों से छलके खुशी के आंसू:
वहीं इस जीत के बाद विराट कोहली की आंखों से खुशी के आंसू छलकने लगे, और ऐसा हो भी क्यों ना यह केवल एक ट्रॉफी नहीं थी, बल्कि उम्मीदों , फैंस के विश्वास और उनके https://etif.comillaboard.gov.bd/ अनगिनत प्रयासों का ही फल था। जानकारी के मुताबिक टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी की। वहीं दूसरी ओर बिना किसी अर्धशतक के RCB ने संतुलित शीर्ष क्रम के योगदान से 20 ओवर में ही उन्होंने 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और 9 विकेट गिराएं हैं।
RCB ने बनाएं इतने रन:
वहीं 35 गेंदों में विराट कोहली ने 43 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। रजत पाटीदार (26 रन), मयंक अग्रवाल (24 रन), लियाम लिविंगस्टोन (25 रन) और जितेश शर्मा (24 रन) ने तेजी से रन बटोरे। RCB की पारी में कुल 11 चौके और 9 छक्के लगे। लेकिन टीम अंतिम ओवर में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में तीन विकेट लेकर सिर्फ तीन रन दिए और RCB को 200 पार जाने से रोक दिया।
पंजाब का स्कोर:
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पॉवरप्ले में 52 रन बनाए लेकिन विकेट लगातार गिरते गए। 10 ओवर में पंजाब का स्कोर 81/3 हो गया। आखिरी ओवर तक मैच रोमांच रहा, हालांकि टीम 7 विकेट पर लगभग 184 रन बनाई है।
इन्हें मिला मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी:
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए IPL 2025 के मैच में शाम 06:15 बजे IPL की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हुई। 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बी प्राक के 'तेरी मिट्टी' गाने पर तिरंगे थीम के कपड़ों में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। सिंगर शंकर महादेवन ने अपने दोनों बेटों के साथ देशभक्ति गीतों की शानदार परफॉर्मेंस दी।पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 184/7 विकेट लिए और RCB ने20 ओवर 190 रन के साथ 9 विकेट लिया है। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या 4 ओवर में 17 रन के साथ 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
Publisher: INH 24x7
