#watchvideo: एक बाइक पर 6 नाबालिग हुए सवार, बाइक चलाते हुए वीडियो आया सामने...

#watchvideo: एक बाइक पर 6 नाबालिग हुए सवार, बाइक चलाते हुए वीडियो आया सामने...

#watchvideo: राजधानी रायपुर में नाबालिगो का खतरनाक तरीके से बाइक चलाते का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो अमानका इलाके का बताया जा रहा है जहां एक बाइक पर 6 नाबालिग सवार होकर बीच सड़क पर बाइक चलाते दिखाई दिए. 

अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शहर भर में चेकिंग पॉइंट्स लगे है. बावजूद इसके बेखौफ होकर नाबालिग खतरनाक तरीके से बीच सड़क पर बाइक चला रहे. 

 


संबंधित समाचार