Veena Kapoor passed away : टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री वीणा कपूर को उनके खुद के बेटे ने मौत के घाट उतार दिया है। प्रॉपर्टी की लालच मे आकर उनके बेटे ने ऐसे अपराध को अंजाम दिया है। वीना कपूर के बेटे ने बेसबॉल के बल्ले से अपनी माँ के सर पर वार किया है, जिससे वीना की मौत हुई है।
जब वीना कपूर की सांस थम गयी। तब उनके आरोपी बेटे ने शव को घर से 90 किलोमीटर दूर जंगल में ठिकाना लगा दिया था। और अपनी माँ के शव को जंगल में ले जाने के लिए अपने नौकर की भी मदद ली थी। इस पूरी घटना की जानकारी टीवी अभिनेत्री नीलू कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस घटना से पूरा टीवी जगत सदमे मे है। वीणा कपूर टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम थीं। उन्होंने मेरी भाभी, मित्तर प्यारे नू हाल मुरीदन दा कहना, डाल: द गैंग और बंधन फेरों के जैसे टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने नीलू कोहली के साथ भी कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं, इसलिए नीलू कोहली ने वीणा कपूर के मौत की खबर को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है -जुहू में स्थित वो बंगला है, जहां दुखद घटना हुई।
इस पॉश इलाके में एक शख्स ने अपनी 74 साल की मां को बेसबॉल के बल्ले से पीट पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को माथेरान नदी में फेंक दिया। उनके यूएस बेस्ड बेटे को शक हुआ और उसने जुहू पुलिस स्टेशन को अलर्ट कर दिया।’ जांच के दौरान छोटे बेटे ने पुलिस को बताया को 12 करोड़ का फ्लैट हथियाने के लिए उसने यह कदम उठाया।
latest news Videos यहां देखें: