होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Today Gold Silver Prize: 2500 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ सोना, चांदी में 4000 की चमक

Today Gold Silver Prize: 2500 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ सोना, चांदी में 4000 की चमक

Today Gold Silver Prize:  अंतरराष्ट्रीय बाजारों के समर्थन से सराफा बाजार में सोना- चांदी की क़ीमतों में बीते सप्ताह एकतरफा तेजी दर्ज की गई. सोना 2500 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है. तथा चांदी की क़ीमतों में एक हफ्ते के दौरान 4000 रुपए प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई.

Today Gold Silver Prize:  अमेरिका के दो बैकों के डिफाल्टर होने का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार पर पड़ा ओर सोना- चांदी में तेजी आ गई है. हफ्ते के पहले दिन ही सोना 1300 रुपए की मूल्य वृद्धि के साथ 24 कैरेट स्टेण्डर्ड 57800 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला. 22 कैरेट 53200, 20 कैरेट-48550 रुपए बताया गया. बुधवार को सोना 600 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़कर 58400 रुपए पर पहुँच गया. शुक्रवार को फिर 400 रुपए की मूल्यवृद्धि के साथ 24 कैरेट स्टैण्डर्ड 58400 रुपए पर पहुँच गया. 

चांदी 68000 पहुंची: 
Today Gold Silver Prize:  चांदी की कीमतें 68000 रुपए प्रति किलो पर पहुँच गई है. एक हफ्ते में 4000 रुपए प्रति किलो की चमक आई है. सोमवार को चंडी के भाव 2600 रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ 66600 रुपए पर खुले थे. बुधवार को यह भाव बढ़ कर 68000 रुपए पर पहुँच गए.

read more: अमृतपाल सिंह की कभी हो सकती है गिरफ्तारी, पुलिस को मिली लोकेशन, चाचा हरजीत सिंह हुए गिरफ्तार


whatch latest news video: 

 


संबंधित समाचार