
Today Corona Cases: देश में कोरोनावायरस फिर से डराने लगे हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार 2 अप्रैल को बीते 24 घंटे में 3824 में केस दर्ज किए गए हैं जो पिछले दिन के मुकाबले 28% से ज्यादा है. शनिवार को 2995 मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 3095 न्याय के रिकॉर्ड किए गए थे.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 2, 2023
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/Tj0ivvoX6i pic.twitter.com/sbzm4JKvRq
लेटेस्ट डाटा बताता है कि देश में एक्टिव रोगियों की संख्या 18389 है जो कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत है कोरोनावायरस के बाद से अभी 4472 2605 के रिकॉर्ड किए जा चुके हैं 4417 3335 मरीज को रोना से ठीक हो चुके हैं इस तरह रिकवरी रेट 98.77% है कोरोना महामारी के चलते अब तक 530881 लोग अपना जान गवां चुके हैं.
2.2 अरब से ज्यादा वैक्सीन:
Today Corona Cases: छात्र मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 2 साल में 2.2 अरब से ज्यादा कोविड-19 लगाई जा चुकी है बीते 24 घंटे में 2799 वैक्सीन की दोस्ती गई है
दिल्ली में टूटा 7 महीने का रिकॉर्ड:
दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 416 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा रोजाना का आंकड़ा है स्वास्थ्य विभाग के टाटा के मुताबिक शहर में संक्रमण की दर बढ़कर 14.37 प्रतिशत रही, इसके पहले शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोनावायरस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है और लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
महाराष्ट्र में 669 नए केस:
Today Corona Cases: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस के 669 मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8144780 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 148 441 में कोई बदलाव नहीं हुआ शुक्रवार को राज्य में कोरोनावायरस के 425 मामले दर्ज किए गए थे जबकि गुरुवार को 694 मामले सामने आए थे.
Watch Latest News Videos: