होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Hair Growth Ke Liye Best Oil : बालों के लिए ये तेल है फायदेमंद, टूटने - झड़ने की समस्या हमेशा के लिए हो जाएगी बंद, नहीं है साइड इफ़ेक्ट

Hair Growth Ke Liye Best Oil : बालों के लिए ये तेल है फायदेमंद, टूटने - झड़ने की समस्या हमेशा के लिए हो जाएगी बंद, नहीं है साइड इफ़ेक्ट

Baal Badhane Ka Sabse Tej Tel:  बालों के टूटने - झड़ने की समस्या आज हर किसी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। जिसे रोकने के लिए लोग तरह तरफ शैंपू और प्रोडक्ट यूज़ करते है। बावजूद इसके उन्हें फायदा नहीं पहुँचता। इसका मुख्य कारण आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण और गलत खानपान है। ऐसे में आज हम आपको बालों को लंबे, घने और मजबूत बनाने के लिए किस तेल का उपयोग करे। इसके बारे में बताने जा रहे है। जिसे करते ही बालों का गिरना, रूसी और ग्रोथ रुकना जैसी समस्या बंद हो जाएगी। तो चलिए जानते है उन चमत्कारी तेलों के बारे में . . 

 

अरंडी का तेल

अरंडी का तेल ओमेगा-6 फैटी एसिड और रिसिनोलेइक एसिड (Ricinoleic Acid) से भरपूर होता है. यह तेल बहुत गाढ़ा होता है, जो बालों की जड़ों को गहराई तक पोषण देता है. यह बालों को मोटा और घना बनाने में मदद करता है। इतना ही नहीं इस तेल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है। साथ ही बालों के फॉलिकल्स को एक्टिव करता है, जिससे नए बालों की ग्रोथ तेज होती है। 

जोजोबा तेल

जोजोबा तेल खासतौर पर सर्दियों में होने वाली स्कैल्प समस्याओं के लिए जाना जाता है। ठंड में जब स्कैल्प ड्राई होकर पपड़ीदार हो जाता है और डैंड्रफ होने लगता है, तब यह तेल चमत्कार की तरह काम करता है। इस तेल से  स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने, डैंड्रफ कंट्रोल करने और बालों के फॉलिकल्स को कम करता है। 

नारियल तेल

नारियल का तेल बालों के लिए सबसे फायदेमंद तेल माना जाता है। यह प्रोटीन की कमी से होने वाले बालों के झड़ने को रोकने में बेहद असरदार है। इसमें मौजूद लॉरिक एसिड बालों में आसानी से घुस जाता है और बालों को अंदर से मजबूत बनाता है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और रूसी को दूर भगाता है। इसके लिए हल्का गुनगुना नारियल तेल स्कैल्प और बालों पर लगाएं और कुछ देर रखने के बाद बालों को धो ले। तेल की खासियत है कि यह बालों की जड़ों में गहराई तक जाकर टूटते बालों की मरम्मत करता है और उन्हें मुलायम बनाता है।स्वस्थ बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए यह नींव का काम करता है। 

बादाम का तेल

बादाम का तेल विटामिन-ई, मैग्नीशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों और स्कैल्प के लिए बेहद फायदेमंद है। दरअसल, विटामिन ई बालों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। यह बालों को नेचुरल चमक देता है और बालों के टूटने को रोकता है। इसे सीधे स्कैल्प और बालों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। इसे 30-45 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें। कुछ समय के बाद ही आपको परिणाम दिखने लगेंगे। 

आंवला तेल (Amla Oil): 

आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार है. यह स्कैल्प को स्वस्थ रखता है, बालों की जड़ों को मजबूत करता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है. आंवला तेल का नियमित उपयोग हेयर फॉलिकल्स को एक्टिवेट करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है.

भृंगराज तेल

आयुर्वेद में बालों के लिए भृंगराज तेल को "राजा" माना जाता है। यह भृंगराज नाम की जड़ी बूटी को तिल या नारियल के तेल में उबालकर बनाया जाता है। भृंगराज में मौजूद तत्व बालों के फॉलिकल्स को मजबूत करते हैं, समय से पहले बाल सफेद होने की समस्या को रोकते हैं और बालों का झड़ना कम करता हैं। 


संबंधित समाचार