
भोपाल। भारत समेत कई देशों की निगाहें 9 जून को होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है। हर कोई इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दरअसल भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट के किसी मैच में आमने-सामने आते हैं, तब लाखों-करोड़ों लोगों की भावनाएं इस भिड़ंत से जुड़ी होती हैं। बता दें कि 9 जून को भारत-पाक के बीच मैच न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि आप भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट कितनी रकम में खरीद सकते हैं और टिकट खरीदने की प्रक्रिया क्या है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान मैच का टिकट खरीदने के लिए आपको टी20 वर्ल्ड कप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का विंडो खुलने के बाद टिकट बुक करने के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको स्थान का चयन करना होगा। भारत और पाकिस्तान का मैच नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में होगा, इसलिए आपको इसी स्टेडियम के नाम पर क्लिक करना होगा। स्थान का चयन करने के बाद भारत-पाकिस्तान मैच का चयन कीजिए। टिकटों की संख्या सेट करने के बाद आपको केवल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको ई-मेल के जरिए टिकट प्राप्त होंगे।