रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर हाई-वोल्टेज क्रिकेट मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आज शाम 04:30 बजे रांची से रायपुर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल ले जाया जाएगा।
3 दिसंबर तक यहां ठहरेंगे खिलाड़ी:
स्टेडियम में तैयारियां 70% पूरी, तेज़ी से जारी हैं, फिनिशिंग वर्क शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।स्टेडियम में टूटी कुर्सियों को बदला गया, पूरे परिसर को नई पेंटिंग और सफाई के साथ नया लुक दिया गया है। मुंबई से विशेष लग्जरी टीम बसें पहले ही पहुंच चुकी हैं। टीम 2 दिसंबर को दोपहर और शाम के समय अभ्यास करेंगी, जबकि सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने का कार्य तेज़ी से जारी है।
खिलाड़ियों के लिए स्पेशल डाइट:
खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए होटल में विशेष भोजन मेन्यू तैयार किया गया है। टीम इंडिया के लिए सभी राज्यों की मशहूर डिशों के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन भी शामिल होंगे। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम के लिए उनके स्वाद और जरूरत के अनुसार स्पेशल इंटरनेशनल फूड बनाया जाएगा। मैच वाले दिन भी सीधे स्टेडियम में होटल से भोजन की सप्लाई की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस और पोषण स्तर में कोई कमी न रहे।
टिकटों की भारी डिमांड कालाबाजारी शुरू:
मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्टेडियम बुकिंग पूरी होने के बाद कई लोग इंडोर स्टेडियम पहुंचकर टिकट खरीदने की उम्मीद लगा रहे हैं।इस बीच, टिकटों की कालाबाजारी भी बढ़ रही है, ₹1500 वाले टिकट के लिए ₹3000 तक की मांग की जा रही है।
खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच पाएंगे दर्शक:
पिछले मैच में हुए सुरक्षा उल्लंघन को देखते हुए इस बार सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। स्टेडियम की जालियों की ऊंचाई बढ़ाई गई हैं, पूरे मैदान के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे। स्टेडियम में पेन, पानी की बोतल, या खाने-पीने की वस्तु ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा, इसलिए दर्शकों को समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
3 दिसंबर को होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला:
दोनों टीमें रायपुर में तीन रात रुकेंगी और 3 दिसंबर को होने वाले मुकाबले में आमने-सामने होंगी, जहां दर्शकों को चौके-छक्कों की झड़ी देखने को मिलेगी।