होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

टाटा ने लॉन्च किया Altroz का नया वेरिएंट, मिले ऐसे फीचर्स जो दुनिया की किसी और कार में नहीं मौजूद!

टाटा ने लॉन्च किया Altroz का नया वेरिएंट, मिले ऐसे फीचर्स जो दुनिया की किसी और कार में नहीं मौजूद!

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक (Altroz ​​Premium Hatchback) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कई नए बदलावों के साथ टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz New Variant) का डुअल क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट बाजार में उतारा गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.1 लाख रुपये है। भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन काफी आधुनिक है। इसमें कई ऐसे नए फीचर्स हैं जो देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस कार को पहले नंबर पर ला सकते हैं।

अल्ट्रोज डीसीए दुनिया की पहली कार (New Tata Altroz) है जो प्लेनेटरी गियर सिस्टम के साथ मिलेगी। इसके अलावा वेट क्लच, ऑटो पार्क लॉक, एक्टिव कूलिंग तकनीक, सेल्फ हीलिंग मेकेनिज्म, मशीन लर्निंग और शिफ्ट बाय वायर तकनीक जैसे कई फीचर्स है जो कार को सबसे अलग कर सकती है।

कार का केबिन है पहले से काफी अलग

नई अल्ट्रोज डीसीए के बाहरी हिस्से में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया दया है। इसके केबिन में काफी कुछ बदलाव किए गए है। अल्ट्रोज डीसीए के केबिन में प्रीमिसम लैदरेट सीट्स, 7-इंच का टीएफटी डिजिटल क्लस्टर, आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो हेडलैंप्स, 7-इंच टचस्कीन और रियर एसी वेंट्स जैसे कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं।

इन वेरिएंट्स को मिला DCA

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजैड और एक्सजैड प्लस वेरिएंट को डीसीए के साथ पेश किया है। इसमें 1.2 लीटर का रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.89 लाख रुपये तक है। इस नई अल्ट्रोज डीसीए को न्यू कलर ऑप्रा ब्लू वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा ये कार डाउनटाउन रैड, हार्बर ब्लू, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और डार्क रेंज में भी उपलब्ध है।

आपको बता दें कि जनवरी 2020 में टाटा अल्ट्रोज को पेश किया गया था। इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया और इसकी डिमांड भी काफी रही। वहीं, इसके नए मॉडल को शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ उतारा गया है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।


संबंधित समाचार