
Swara Fahad Wedding Photos: पिछले महीने में स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज कर फैंस को चौंका दिया था, अब हाल ही में 14 मार्च को पूरे हिन्दू रीति रिवाजों से शादी कर ली. उनके शादी में बड़े बड़े दिग्गज नेता भी शिकरत किए थे. जिसमें राहुल गांधी, जया बच्चन, अरविंद केजरीवाल, शशि थरूर शामिल हैं.
अब बात करें एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जैसे हल्दी, मेहंदी और संगीत की तस्वीरें की तो साड़ी तस्वीरें आउट हो चुकी है. जिसमें स्वरा भास्कर जमकर पोज देते नजर आ रही हैं. बता दें स्वरा और फहाद ने दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया. देखिए हल्दी, संगीत से लेकर रिसेप्शन तक की साड़ी तस्वीरें...
Watch Latest News Videos: