होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Samantha Wedding: सामंथा रुथ प्रभु ने निर्देशक राज निदिमोरू संग रचाई दूसरी शादी, ईशा योग केंद्र में लिया सात फेरे...

Samantha Wedding: सामंथा रुथ प्रभु ने निर्देशक राज निदिमोरू संग रचाई दूसरी शादी, ईशा योग केंद्र में लिया सात फेरे...

Samantha Second Marriage: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने दोबारा शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ सोमवार तड़के ईशा योग केंद्र स्थित लिंग भैरवी मंदिर में शांत और आध्यात्मिक माहौल में विवाह किया। यह बेहद निजी समारोह रहा, जिसमें करीब 30 खास मेहमान ही उपस्थित थे।

निजी समारोह में बंधे सामंथा और राज:

सूत्रों के मुताबिक सामंथा और राज पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। धीरे-धीरे दोनों की निकटता बढ़ी और उन्होंने रिश्ते को नया नाम देने का फैसला किया। शादी के दौरान सामंथा ने लाल रंग की पारंपरिक साड़ी पहनी, जबकि पूरा आयोजन सादगी और आध्यात्मिकता का प्रतीक रहा।

राज की पूर्व पत्नी की क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में:

सामंथा और राज की शादी की खबरें रविवार देर रात से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं। इसी बीच, राज की पूर्व पत्नी श्यामली डे ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "Desperate लोग desperate चीजें करते हैं"। हालांकि, उनके इस पोस्ट को लेकर लोगों ने कई तरह के कयास लगाए। बता दें कि राज और श्यामली का तलाक 2022 में हुआ था।

2024 से बढ़ रही थीं सामंथा-राज की नजदीकियां:

फिल्म जगत और सोशल मीडिया में साल 2024 की शुरुआत से ही सामंथा और राज की नजदीकियों की चर्चा गर्म थी। पिछले एक साल में सामंथा कई बार राज के साथ तस्वीरें साझा कर चुकी थीं, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।

पहले नागा चैतन्य से टूट चुका है रिश्ता:

यह सामंथा की दूसरी शादी है। इससे पहले वह अभिनेता नागा चैतन्य के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं, लेकिन चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया। बाद में नागा चैतन्य ने अभिनेत्री सोभिता धूलिपाला से विवाह किया।


संबंधित समाचार