
Sahara India Refund Portal: सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए 18 जुलाई 2023 एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि उन्हें उनका पैसा जल्द ही वापस मिलने वाला है. सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया है. इस पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह के कॉपरेटिव में जमा किए गए करोड़ो निवेशकों का पैसा 45 दिनों में वापस किया जाएगा.
सहारा की सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे कई सालों से जकड़े हुए थे, लेकिन अब अमित शाह द्वारा लॉन्च किए गए सहारा रिफंड पोर्टल के साथ पैसे की वापसी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अमित शाह ने इसे एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में बताया गया है और कहा है कि यह पहली बार है जब जमाकर्मियों को उनके पैसे की वापसी हो रही है. सहकारिता मंत्री ने डिपॉजिटर्स को आश्वासन दिया है कि अब उनके पैसे को कोई रोक नहीं सकेगा और पोर्टल पर 45 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हें उनका पैसा वापस मिलेगा.
Read More:कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में कोर्ट ने फैसले को रखा सुरक्षित, इस दिन सजा का करेंगे ऐलान
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये को सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRCS) को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. सरकार ने 29 मार्च 2023 को घोषणा की थी कि चारों सहकारी समितियों में जमा 10 करोड़ निवेशकों का पैसा 9 महीने के अंदर वापस किया जाएगा.
सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद पहले चरण में 10,000 रुपये तक के डिपॉजिटर्स को रिफंड जारी किया जाएगा, और जिन लोगों ने इससे अधिक निवेश किया है, उनके रिफंड राशि में वृद्धि की जाएगी. अमित शाह ने बताया है कि 5,000 करोड़ रुपये के लिए 1.7 करोड़ डिपॉजिटर्स को उनका पैसा वापस किया जा सकेगा.
चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक का निवेश जमा हुआ है।
अमित शाह ने बताया है कि पहले चरण में 5,000 करोड़ रुपये के डिपॉजिटर्स को वापस करने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर ज्यादा धनराशि जारी करने का अनुरोध करेगी। जिससे उन निवेशकों को, जिन्होंने अधिक राशि जमा की है, पूरा पैसा रिफंड किया जा सके। अमित शाह ने बताया है कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सेवा केंद्र होंगे, जो डिपॉजिटर्स की मदद करेंगे।
कैसे मिल सकता है रिफंड?
1. सहारा के डिपॉजिटर्स को वापस पाने के लिए https://cooperation.gov.in इस वेबसाइट पर क्लिक करे.
2. सबसे पहले निवेशकों को सहारा रिफंड पोर्टल पर रिजस्ट्रेशन करना होगा.
3. सहारा में पैसा जमा करने का दावा करने वालों डिपॉजिटर्स की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए आईएफसीआई की एक सहायक कंपनी ने पोर्टल विकसित किया है.
4. सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और रिफंड वापस पाने के लिए निवेशक के पास मोबाइल फोन नंबर और आधार होना जरुरी है.
5. बैंक खाता भी जरुरी है जो आधार से जुडी हो.
6. इसी बैंक खाते में सत्यापित करने के बाद पैसा निवेशकों को रिफंड किया जाएगा.