मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की नियुक्ति शुरू हो गई। यह भर्ती कुल 4,767 रिक्त पदों पर की जाएगी। जिसमे 1,573 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 3,194 आंगनवाड़ी सहायिका पद शामिल है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई। इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन द्वारा निर्मित 'चयन पोर्टल' URL (https://chayan.mpon) पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
फेज-2 के अंतर्गत की जाएगी भर्ती
यह भर्ती वर्ष 2025 (फेज-2) के अंतर्गत की जा रही है। जिसके लिए आवेदन 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। तो वही आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
योग्यता और आयु सिमा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी (12वीं उत्तीर्ण) निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 01 जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। निर्देशानुसार आवेदिका का उसी गांव अथवा नगरीय वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है, जहां रिक्त पद की पूर्ति की जानी है। आवेदन शुल्क ₹100/- एवं 18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित किया गया है।