होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

प्रियंका-निक जोनस ने Golden Globe Awards में लूटी स्पॉटलाइट, अवॉर्ड नाइट में इन कई फिल्मों ने बाज़ी मारी...

प्रियंका-निक जोनस ने Golden Globe Awards में लूटी स्पॉटलाइट, अवॉर्ड नाइट में इन कई फिल्मों ने बाज़ी मारी...

Golden Globe Awards 2026: हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की सेरेमनी-शुरु हो चुकी है। बेवर्ली हिल्स के प्रतिष्ठित बेवर्ली हिल्टन में रविवार रात आयोजित इस ग्रैंड सेलेमनी में टेलीविजन और फिल्म जगत के कई बड़े सितारों ने शिरकत की है। लगातार दूसरे वर्ष इस साल कॉमेडियन निक्की ग्लेज़र के द्वारा इस शो की मेज़बानी की गई है, जहां ग्लैमर, शैम्पेन और सितारों की मौजूदगी ने इस शाम को और भी यादगार बनाया है।

प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज:

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस भी इस समारोह में खास आकर्षण रहीं हैं।  इस साल गोल्डन ग्लोब्स में वह एक बतौर प्रेज़ेंटर शामिल हुईं और पति व मशहूर सिंगर निक जोनस भी उनके साथ मौजूद थे। प्रियंका ने रेड कार्पेट पर ऑफ-शोल्डर नीले रंग का एलिगेंट गाउन पहनकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस बीच पारंपरिक ‘नमस्ते’ और उनकी मुस्कान ने  एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय छाप छोड़ी है।

कई फिल्म विजेताओं की लिस्ट में शामिल:

अवॉर्ड नाइट में हॉलीवुड की इस पहली बड़ी कई फिल्मों ने बाज़ी मारी है। जिसमें से  विजेताओं की लिस्ट में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस परफॉर्मेंस (म्यूजिक एंड कॉमेडी फिल्म): रोज बर्न- 'इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू', बेस्ट मोशन पिक्चर (म्यूज़िकल या कॉमेडी): वन बैल आफ्टर अनअदर, बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा): हैम्नेट, बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म: द सीक्रेट एजेंट, बेस्ट मेल एक्टर परफॉर्मेंस (म्यूजिक एंड कॉमेडी): टिमोथी चालमेट- मार्टी सुप्रीम और बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर: के-पॉप डीमन हंटर शामिल है।

प्रियंका ने प्रेजेंट किया अवॉर्ड:
 
काले रंग के क्लासिक टक्सीडो में प्रियंका के साथ चल रहे निक जोनस बेहद हैंडसम नजर आए। जब दोनों ने कैमरों के सामने पोज़ दिया, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब प्रियंका अपनी तस्वीरें खिंचवा रही थीं, इस बीच आगे बढ़कर निक ने प्यार से उनका बाल ठीक किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने टेलीविजन और ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड प्रेजेंट किया और बेस्ट मेल एक्टर की अनाउंसमेंट भी की।


संबंधित समाचार