होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PBKS vs RR IPL 2023: आज आईपीएल के 66वां मैच में  पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगे, देखें संभावित प्लेइंग 11

PBKS vs RR IPL 2023: आज आईपीएल के 66वां मैच में  पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगे, देखें संभावित प्लेइंग 11

 

PBKS vs RR: आज आईपीएल के 16वें सीजन का 66वां मुकाबला होने वाला है. यह मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह सीजन के आखिरी लीग मुकाबला है. अब तक 13-13 मैचों में पंजाब और राजस्थान ने 6-6 मुकाबले जीते हैं. यह मैच एक तरह से वर्चुअल क्वार्टर फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि जीतने वाली टीम प्लेऑफ में अग्रसर रहेगी। आइए जानते हैं कि अब तक पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल इतिहास में कितने मुकाबले खेले गए हैं और किसका पलड़ा भारी रहा है.

इस सीजन में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स  के बिच कुल 25 मुकाबले खेला गया है. राजस्थान रॉयल्स  ने इन मुकाबलों में 14 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 11 बार जीत दर्ज की है. इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी, पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 रनों से जीत हासिल की थी.

read more: आयुष्मान खुराना के पिता, पंडित पी. खुराना का हृदय सम्बंधी के कारण निधन

यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स इस मैदान पर पहली बार मैच खेलेगी, वहीं पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने इनमें से 5 में जीत और 5 में हार दर्ज की है.

पंजाब किंग्स वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर स्थित हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स छठे स्थान पर हैं. यद्यपि दोनों टीमों के अंक समान हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट पॉजिटिव होने के कारण वे मजबूती से दिख रहे हैं. इस मैच में अगर राजस्थान रॉयल्स जीत हासिल करते हैं तो उन्हें प्लेऑफ तक पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें अन्य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

संभावित प्लेइंग-11 
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (c & wk),  रविचंद्रन अश्विन, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल / रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर,  केएम आसिफ, शिमरोन हेटिमर,  ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा,  युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (c), जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़,  लियाम लिविंगस्टोन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, राहुल चाहर, भानुका राजपक्षे,   नाथन एलिस, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह

read more: CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान की बात, प्रशांत मिश्रा के रूप में सुप्रीम कोर्ट को मिला पहला छत्तीसगढ़िया जज


संबंधित समाचार