होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IPL 2022: पंजाब और लखनऊ के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें मैच

IPL 2022: पंजाब और लखनऊ के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें मैच

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 29 अप्रैल को लीग का 42 वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच टक्कर होगी। बता दें कि, दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

आईपीएल में कल यानी गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 146 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। लेकिन अंत के कुछ ओवेरों में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 1 मई को लखनऊ के खिलाफ खेलना है।

1. कब होगा पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला?

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 29 अप्रैल को खेला जाएगा।

2. किस मैदान पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?

MCA Stadium पर होगी पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर।

3. कितने बजे शुरू होगा पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला?

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

4. पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी,भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, आयुष बडोनी, कायल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।


संबंधित समाचार