होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

उधर पंडित जी पढ़ रहे शादी के कशीदे, इधर दूल्हा दोस्तों के साथ Ludo खेलने में मस्त

उधर पंडित जी पढ़ रहे शादी के कशीदे, इधर दूल्हा दोस्तों के साथ Ludo खेलने में मस्त

हम सबके लिए शादी का दिन बहुत ही ख़ास होता है। इस दिन हम अपने जीवन के नए अध्याय को शुरू करने जा रहे होते हैं। इस दिन को सफल बनाने के लिए पूरा परिवार मेहनत कर अपना जोर लगा देते हैं। शादी में कई तरह की रश्म निभाई जाती है। इसलिए लोग हर रश्म की तैयारी रखते हैं। 

हमारा कहने का सीधा सा मतलब ये है कि शादी के लिए लोग कई सपने संजोये रखते हैं की जब शादी होगी तो उसे यादगार बनाय जाय लेकिन ये शख्स अपनी शादी में लूडो खेलता नजर आ रहा है। पंडित जी के अनुसार, ही रस्मों का पालन किया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी शादी की तस्वीर सामने आई, जिसे देख लोग कहने लगे कि ये शादी हो रही या मजाक।

परिवारवालों और रिश्तेदारों के साथ मंडप में दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं जहां पंडित जी भी मंत्र पढ़ रहे हैं लेकिन वहीँ पर दूल्हा मोबाईल में अपने दोस्तों के साथ लूडो खेलता हुआ नजर आ रहा है।  दूल्हे की इस हरकत को देखते हुए कई लोग शोसल मीडिया पर दूल्हे की आलोचना कर रहे हैं।  इस तस्वीर को मुस्कान नाम के यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा है  Bro has his own priorities.  

एक तरफ जहां पंडित जी सभी रश्मों को निभाने में व्यस्त हैं वहीँ दूसरी तरफ दूल्हा लूडो खेलने में मस्त हैं। दूल्हे को लूडो खेलते हुए देख उसके ही किसी दोस्त ने इस वाकिये की फोटो खींच ली और शोसल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।  अब यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 


संबंधित समाचार