होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन से रचाई शादी, क्रिश्चियन रीति-रिवाजों में हुई व्हाइट वेडिंग, सामने आई पहली झलक...

नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन से रचाई शादी, क्रिश्चियन रीति-रिवाजों में हुई व्हाइट वेडिंग, सामने आई पहली झलक...

उदयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन और एक्ट्रेस-मॉडल नूपुर सेनन अब शादीशुदा हो चुकी हैं। नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी रचा ली है। कपल की व्हाइट वेडिंग की पहली तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

क्रिश्चियन वेडिंग में दिखा रॉयल अंदाज़:

क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान नूपुर सेनन व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत दुल्हन बनीं, वहीं स्टेबिन बेन व्हाइट-क्रीम शेड के सूट में नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री और चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी साफ बयां कर रही थी। शादी की तस्वीरों में कृति सेनन के माता-पिता भी नजर आए, जो इस खास पल के साक्षी बने।

केक कटिंग और जश्न के वायरल वीडियो:

शादी के वायरल वीडियो में स्टेबिन बेन शैम्पेन खोलते दिखाई दे रहे हैं, वहीं कपल के सामने थ्री-टियर वेडिंग केक रखा नजर आता है। बैकग्राउंड में इंग्लिश सॉन्ग ‘Congratulations & Celebrations’ चल रहा है, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया। फैंस न्यूली मैरिड कपल को ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं।

उदयपुर में हुई इंटीमेट डेस्टिनेशन वेडिंग:

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी उदयपुर में बेहद इंटीमेट तरीके से संपन्न हुई। इस खास मौके पर सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे। व्हाइट वेडिंग के बाद शाम को एक ग्लैमरस कॉकटेल पार्टी भी आयोजित की गई, जहां सभी ने मिलकर जश्न मनाया।

आज हिंदू रीति-रिवाजों से भी होगी शादी:

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद कपल आज 11 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी करेगा। नूपुर और स्टेबिन ने एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हुए दोनों परंपराओं से शादी करने का फैसला लिया है।

हल्दी-संगीत में छाईं कृति सेनन:

शादी से पहले आयोजित हल्दी और संगीत समारोह में कृति सेनन का खास अंदाज देखने को मिला। कृति हिंदी और भोजपुरी गानों पर झूमती नजर आईं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। वहीं नूपुर और स्टेबिन ने भी एक-दूसरे के साथ रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी।

ड्रीमी प्रपोजल से शुरू हुई थी लव स्टोरी:

गौरतलब है कि 3 जनवरी को स्टेबिन बेन ने नूपुर सेनन को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने घुटनों के बल बैठकर नूपुर को रिंग पहनाई थी। अब यह खूबसूरत लव स्टोरी शादी के मुकाम तक पहुंच चुकी है। फिलहाल कपल की रॉयल वेडिंग का जश्न उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में जारी है, जो किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रहा।


संबंधित समाचार