रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने नवा रायपुर को तहसील का दर्जा प्रदान कर दिया है। इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा राजपत्र में अधिसूचना जारी कर नई तहसील के गठन की आधिकारिक घोषणा की गई है। तहसील का दर्जा मिलने से नवा रायपुर क्षेत्र में प्रशासनिक और राजस्व कार्यों को गति मिलेगी तथा आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ सीधे तौर पर प्राप्त हो सकेगा।
39 गांव शामिल किए गए:
नवा रायपुर तहसील के अंतर्गत कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडल, 20 पटवारी हल्के और 39 गांव शामिल किए गए हैं। साथ ही, राजस्व विभाग ने तहसील की सीमाओं का स्पष्ट निर्धारण भी कर दिया है, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का विवाद या भ्रम उत्पन्न नहीं होगा। सीमाओं के निर्धारण से प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी और राजस्व संबंधी कार्य अधिक सुचारु रूप से संपन्न हो सकेंगे।