
T-20 World Cup : टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऑफिशियल किट पार्टनर MPL स्पोर्ट्स जल्द ही नई जर्सी लांच करेगी। MPL स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है। नयी जर्सी में नजर आयेंगे टीम इंडिया के खिलाडी। टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख करीब आ रही है वैसे ही भारत में क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। फैंस का ये रोमांच और बढ़ा रहा है
दरअसल MPL स्पोर्ट्स के ऑफिशियल पेज पर एक विडियो पोस्ट किय गया हैं। जिसमे इंडियन क्रिकेट टीम की जल्द ही लॉन्च होने वाली ऑफिशियल किट का टीजर है। इस विडियो में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर दिखाई दे रहे हैं। जिसमे टीम इंडिया की नयी जर्सी की झलक दिखाई दे रही हैं
विडियो को देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की टीम इंडिया की नयी जर्सी लाइट ब्लू रंग की हो सकती हैं इस विडियो में ऑफिशियल किट में लाइट ब्लू के कई शेड्स नजर आ सकते हैं।
BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 12 सितम्बर को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है। नई जर्सी की घोषणा से इंडियन फैंस भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।