MPPSC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल ग्रेड II और असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होने जा रहे है। यह भर्ती 19 पदों पर निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 हैं।
एमपीपीएससी द्वारा कुल 17 पदों पर डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल ग्रेड II और असिस्टेंट डायरेक्टर की भर्ती की जाएगी। जिसमें प्रिंसिपल ग्रेड II के लिए 14 पद, डिप्टी डायरेक्टर के लिए 1 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर के 2 पद रिक्त हैं।
आयु सीमा:
अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष तक हो।महिला/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एससी-एसटी अभ्यर्थी अधिकतम 45 वर्ष तक अप्लाई कर सकेंगे।
योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय सेइंजीनियरिंग की डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। पोस्ट वाइज 2 साल से 05 साल संबंधित विषय में व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य उम्मीदवार को 500 रुपए, ओबीसी, महिला, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। तो वही चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपये से 206900 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- भर्ती के अनुसार मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और व्यक्तिगत विवरण दें।
- आवेदन के लिए मांगे गए दस्तावेज को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- ऑनलाइन भुगतान करने के बाद सभी जानकारी और दस्तावेज भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसकी एक प्रति अपना पास सुरक्षित रख लें।