
DELHI : संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा का कार्यवाही मंगलवार 19 सितंबर दोपहर 2:15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, लोकसभा की बैठक कल दोपहर 1:15 बजे नए संसद भवन में होने के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पार्लियामेंट एनेक्सी में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि महिला आरक्षण बिल पर भी मुहर लग सकती है.