IPHONE 16 : एप्पल आईफोन 16 सीरीज में मिल सकते है कई शानदार फीचर्स 

IPHONE 16 : एप्पल आईफोन 16 सीरीज में मिल सकते है कई शानदार फीचर्स 

दिल्ली। आईफोन  लवर्स के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है। मार्केट में जल्द ही आईफोन की नई सीरीज़ लांच होने वाली है।  इस साल सितम्बर महीने में एप्पल आईफोन 16सीरीज कि लॉन्चिंग करने जा रहा है। लांच से पहले ही इसकी कुछ शानदार डिटेल्स लीक हो गई है, जिसने यूजर्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है। तो चलिए जानते है इसके शानदार फीचर के बारे में। 

क्या है आईफोन 16 सीरीज  की खासियत ? 

आईफोन लवर्स भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद है। हर किसी को इसकी नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दे कि  ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने अपने न्यूजलेटर में आईफोन 16 की सीरीज को लेकर कई बड़ी बातों का खुलासा किया था। इसमें कैमरा को लेकर भी जानकारी दी गई थी। गुरमैन के अनुसार  कैमरा वर्टिकल हो सकता है, जो कि हम पहले आईफोन X में भी देख चुके हैं।  उन्होंने बताया था कि आईफोन 16 का डिस्प्ले पहले मॉडल्स के मुकाबले बड़ा हो सकता है। 

गुरमैन के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो की डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच हो सकता है, तो वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आपको मिल सकता है।  साइज के अलावा आईफोन के ओवरऑल डिजाइन को पहले जैसा ही रखा जा सकता है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि आईफोन 15 के मॉडल्स में मौजूद एक्शन बटन को एप्पल स्टैंडर्डाइज कर सकती है।अपनी नई सीरीज में कंपनी कैप्चर बटन डाल सकती है, जो कि फिजिकल कैमरा शटर को रिसेंबल करेगा।  इसके अलावा कैमरे की बात करें तो आईफोन की इस नई सीरीज का कैमरा काफी बेहतर हो सकता है। फोन में कई एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। 
 


संबंधित समाचार