होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kulhad Chai Benefits: स्वाद और सेहत दोनों के लिए सही है कुल्हड़ चाय, फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान, नहीं है कोई साइड इफ़ेक्ट

Kulhad Chai Benefits: स्वाद और सेहत दोनों के लिए सही है कुल्हड़ चाय, फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान, नहीं है कोई साइड इफ़ेक्ट

Kulhad Tea Benefits:  अक्सर लोगों को सुबह उठकर चाय पीने की आदत होती है। जैसे की किसी को काली, किसी को सफ़ेद, किसी को लेमन, तो किसी को ग्रीन टी। हर चाय का अपना ही स्वाद है जो हर वर्ग के लोगों को पसंद आता है। लेकिन भारत में अधिकतर लोगों को दूध वाली चाय पीने की आदत है। जिसके सेवन के लिए सुबह से लेकर रात तक लोग चाय की दुकान में जमे रहते है। तो वही मार्केट में आज कल कुल्हड़ वाली चाय ज्यादा प्रचलन में है। जो न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है बल्कि सेहत के लिए फायदेमंद भी है। आज हम आपको इस लेख में कुल्हड़ की चाय पीने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है..,,,। 

घातक रोग से बचाए

प्लास्टिक के कप में चाय पीने से आप कई गंभीर बीमारियों को न्यौता दे सकते हैं।  प्लास्टिक में गर्म चाय डालने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा रहता है, जबकि कुल्हड़ पूरी तरह नेचुरल है और इसके साथ ऐसा जोखिम नहीं होता और ये आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर भी है।

गैस की समस्या से राहत

कुल्हड़ मिट्टी से बनी होती है। मिल्टी में एल्कलाइन होता है, जो पेट में बनने वाली गैस की परेशानी को दूर कर सकता है। अगर आप गैस, एसिडिटी, अपच, कब्ज जैसी परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो प्लास्टिक के कप की बजाय कुल्हड़ की कप में चाय पिएं। मिट्टी वाली कुल्हड़ में अल्कलाइन होता है जो पेट में गैस नहीं बनने देता. कुल्हड़ वाली चाय पीने से गैस या एसिडिटी की संभावना कम रहती है। 

ताज़गी और प्राकृतिक स्पर्श

कुल्हड़ पूरी तरह प्राकृतिक होता है, इसमें कोई केमिकल या ग्लेज़िंग नहीं होती. इसलिए इसमें परोसी गई चाय का स्वाद शुद्ध और ताज़ा लगता है. यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि सेहत के लिए भी सुरक्षित है। 

नेचुरल प्रोडक्ट

मिट्टी वाले कुल्हड़ बिल्कुल प्राकृतिक होते हैं, इनमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता, ऐसे में इनमें चाय पीने से आपको किसी बीमारी का खतरा भी नहीं रहता. जबकि फोम या प्लास्टिक केमिकल युक्त होते हैं. जो की सेहत के लिए हानिकारक है। 

 इंफेक्शन

चाय की दुकानों में या ट्रेन में कुल्हड़ में चाय पीना आपको किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचा सकता है. दरअसल, होता ये है कि जब आप शीशे के या प्लास्टिक के कप में चाय पीते हैं, तो इस बात की संभावना हो सकती है कि दुकानदार उसे साफ तरीके से न धोता हो, ऐसे में इंफेक्शन का खतरा हो सकता है, क्योंकि एक ही कप में कई लोग चाय पीते हैं. 

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद 

कुल्हड़ में चाय पीने से कोई हानिकारक तत्व शरीर में नहीं जाता. प्लास्टिक कप में गरम चाय पीने से केमिकल्स घुल सकते हैं, लेकिन कुल्हड़ पूरी तरह सुरक्षित है. साथ ही, मिट्टी के बर्तन में पीने से मिनरल्स की हल्की मात्रा भी मिल सकती है। 

कुल्हड़ में चाय पीने से कैल्शियम मिलता है 

कुल्हड़ में जो सूक्ष्म तत्व मौजूद होते हैं, वे हमारे शरीर की हड्डियों के लिए फायदेमंद होते हैं। दरअसल मिट्टी में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है और कुल्हड़ भी मिट्टी से निर्मित होता है, इसल‍िए इसमें चाय पीने से हमारे शरीर को कुछ-न-कुछ मात्रा में कैल्शियम मिलता है, जिससे हमारे शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं।

डाइजेशन सिस्टम रहता है अच्छा 

कुल्हड़ में चाय पीने से हमारा डाइजेशन सिस्टम सही रहता है। चूँकि कुल्हड़ मिट्टी से बने होते हैं, इसल‍िए इनका कोई साइड इफेक्ट या बैड इफेक्ट नहीं होता। जबकि इसके उलट ज्यादातर डिस्पोजेबल पॉली-स्टिरिन से बने होते हैं, ऐसे में इनमें गरम चाय डालने पर इनमें मौजूद एसिड चाय के साथ पेट में चले जाते हैं और आंतों में जमा हो जाते हैं, जिससे न स‍िर्फ पेट खराब होने का खतरा होता है, बल्क‍ि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है।
 


संबंधित समाचार