होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Numbers On Trains meaning : क्या है ट्रेन के डिब्बे पर लिखे 5 अंकों का महत्त्व, कहानी जान हो जाएंगे हैरान

Numbers On Trains meaning : क्या है ट्रेन के डिब्बे पर लिखे 5 अंकों का महत्त्व, कहानी जान हो जाएंगे हैरान

भारतीय रेलवे एक ऐसा साधन है। जो की किफायती होने के साथ ही आरामदायक है। इसी वजह से हर वर्ग के लोग इसमें सफर करते है। लेकिन क्या अपने कभी ट्रेन के बाहर लिखे नंबर पर गौर किया है, कि क्यों आखिर हर ट्रेन पर 5 अंक लिखे होते है। वैसे तो आम इंसान इसके पीछे की कहानी नहीं जानते। लेकिन रेलवे कर्मचारियों के लिए डिब्बों के बाहर लिखा 5 अंक महत्वपूर्ण होते है। क्योकि यह 5 डिजिट कोड गाड़ी की उम्र - कैटेगरी सहित हर चीज की जानकारी देते है। जिसे 95 प्रतिशत लोग आज भी नहीं जानते।

पहचान और रखरखाव के लिए अपनाया कोड सिस्टम

दरअसल, रेलवे ने कोचों की पहचान और रखरखाव के लिए यह 5 अंकों का कोड सिस्टम अपनाया है, ताकि किसी भी डिब्बे की जानकारी तुरंत हासिल की जा सके। यह कोड हर कोच के बाहर साफ-साफ लिखा होता है। ताकि रेल कर्मचारियों को गाड़ी की डिटेल जानने में आसानी हो। तो चलिए जानते है ट्रेन पर लिखे 5 अंक की क्या है कहानी  ,,, 

डिब्बों पर क्यों दिया जाता है नंबर 

नंबर एक ट्रेन के डिब्बे की पूरी हिस्ट्री बताता है. 5 अंकों के इस नंबर के पहले 2 अंक यह बताते है कि डिब्बा किस साल में तैयार किया गया था. आखिरी 3 अंक डिब्बों की श्रेणी के बारे में बताते है. ट्रेन में अलग-अलग क्लास होते हैं जैसै फर्स्ट क्लास, सेकेंड क्लास, ये नंबर इन्हें ही दर्शाते हैं.

उदाहरण के तौर पर, बोगी के बाहर लिखी संख्या के शुरुआती दो अंक दर्शाते हैं कि ट्रेन का डिब्बा किस साल में तैयार किया गया है। मसलन ट्रेन की बोगी के बाहर अगर 8439 लिखा हो, तो उसका मतलब है कि ट्रेन की वह बोगी साल 1984 में बनाई गई। वहीं, अगर ये संख्या 04052 हो, तो समझना चाहिए कि वह बोगी वर्ष 2004 में निर्मित की गई होगी।

बोगी पर लिखे नंबरों की दाईं ओर डब्ल्यूसीआर (WCR) लिखा हो, तो समझें कि उस बोगी को पश्चिमी मध्य रेलवे को आवंटित किया गया है। ईआर (ER) का मतलब पूर्वी रेलवे से है। एनएफ (NF) का अर्थ उत्तरी सीमांत से है, जबकि एसआर (SR) से समझना चाहिए कि वह दक्षिण रेलवे के लिए आवंटित है। 

ऐसे पता करे कोच की क्लास 

001 से 025: एसी फर्स्ट क्लास
051 से 100: एसी 2 टियर
101 से 150: एसी 3 टियर
201 से 400: स्लीपर क्लास
401 से 600: जनरल सेकेंड क्लास
601 से 700: सेकेंड क्लास सीटिंग


संबंधित समाचार