Bank Holiday List 2026: साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। नए साल का जश्न जहां लोगों ने धूमधाम के साथ मनाया। तो वही अब स्कूल, कॉलेज और दफ़्तरों की छुट्टियां भी खत्म हो चुकी है। ऐसे में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हर साल महीने के हिसाब से बैंक में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके हिसाब से जनवरी माह में बैंक हमेशा की तरह दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेगा। इसके साथ ही माह में पड़ने वाले स्थानीय त्योहारों की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।
यहां देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
- 2 जनवरी 2026 को न्यू ईयर सेलिब्रेशन और मन्नम जयंती के कारण कुछ जगहों पर बैंकिंग काम नहीं होगा. इस दिन आइजोल कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक ब्रांच बंद रहेंगी.
- 3 जनवरी 2026 को हजरत अली जयंती मनाई जाएगी. इस वजह से आइजोल चेन्नई कोलकाता लखनऊ और कानपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के मौके पर लखनऊ और कानपुर में बैंक नहीं खुलेंगे.
- 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति और माघ बिहू की वजह से अहमदाबाद भुवनेश्वर गुवाहाटी और ईटानगर में भी बैंकिंग सेवाएं पुरी तरह से बंद रहेंगी.
- 15 जनवरी 2026 को भी पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण बेंगलुरु चेन्नई गंगटोक हैदराबाद और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे.
- इसके बाद 16 जनवरी को भी तिरुवल्लुवर दिवस और 17 जनवरी को उझावर तिरुनाल के चलते चेन्नई में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती सरस्वती पूजा और वीर सुरेंद्र साय जयंती के कारण अगरतला भुवनेश्वर कोलकाता और चेन्नई में बैंक नहीं खुलेंगे.
- 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे.