होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

श्रवण बाधित दिव्यांगों के लिए BPCL में नौकरी का मौका, रायपुर में वॉक-इन-इंटरव्यू

श्रवण बाधित दिव्यांगों के लिए BPCL में नौकरी का मौका, रायपुर में वॉक-इन-इंटरव्यू

समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया बी.पी.सी.एल. (BPCL) कंपनी में नियुक्ति के लिए होगी।

वॉक-इन-इंटरव्यू 17 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन संबल केंद्र, गांधी मैदान के सामने, रायपुर में किया जाएगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 20 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और योग्यता आधारित होगी। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे श्रवण बाधित युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

इस वॉक-इन-इंटरव्यू में वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने कक्षा 10वीं या उससे अधिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो और जिनके पास मान्य दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध हो। इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।


संबंधित समाचार