
Jarahatke: लड़के को लड़की के इज्जत में हाथ डालना महंगा पद गया लड़की ऐसा सबक सिखाई की अगली बार से किसी को मुंह भी नहीं दिखा पायेगा. जी हाँ Uttarpradesh मेरठ के दौराला थाना इलाके में युवक लड़की से रेप करने की कोशिश कर रहा था.
READ MORE: तीसरी बार टला मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव, आज होना था बैठक
जबरदस्ती KISS करने की कर रहा था कोशिश:
दौराला थाना इलाके स्थित अझोंता के जंगल में शनिवार दोपहर एक लड़की खेत में काम कर रही थी. तभी लड़की को अकेले देख युवक का मन बिगड़ गया वह अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी फिर लेकिन लड़की ने साहस दिखाते हुए अपने बचाव के लिए युवक के होंठ पर इतने जोर से काट दी कि होठ ही अलग हो गए और फिर युवक के साथ भीड़ भी गई. होंठ कटने से युवक लहूलुहान हो गया और दर्द से चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर आसपास के लोग आये और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
Latest News Videos देखें: