
5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी रेल टिकट (Ticket) लेना अनिवार्य है। यह खबर कुछ दिनों पहले ही मीडिया पर चल रही थी। लेकिन अब सरकार (Government) की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है कि यह गुमराह कर देने वाली खबर है।
जानें क्या है पूरा सच
पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से दी जाने वाली यह वैकल्पिक व्यवस्था है। यह एक विकल्प देता है। रेलवे टिकट खरीदने और 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बर्थ बुक करना है या नहीं। रेलवे (Indian Railway) के यात्रियों को 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा टिकट खरीदना होगा। यह दावा गुमराह करता है। अगर आपको मन है, बच्चा के लिए अलग से बर्थ चाहिए तो इस विकल्प के तहत टिकट ले सकते हैं। इसके अलावा बर्थ सीट नहीं है तो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा की अनुमति है।
बच्चों के लिए टिकट के नियम
-अगर बच्चा 5 साल से कम उम्र का है टिकट बुकिंग (Ticket Booking) कराते वक्त छोटे बच्चे की जानकारी दिए गए कॉलम में देनी होगी।
- 5 साल से 12 साल से कम की उम्र का बच्चा है तो उसके लिए हर हाल में टिकट लेना होगा।
- बच्चा 12 साल से ऊपर का है तो इस आधार पर कोई छूट नहीं मिलेगी, परिजनों को उसके लिए उतना ही किराया देना होगा, जितना उस रूट पर एक वयस्क के द्वारा चुकाया जाता है।
यह भी पढ़ें- भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और शेयर मार्केट के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का 62 की उम्र में निधन