होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अगर जाना है पार्टी में तो Try करें सेलिब्रिटी का ये लुक,शहनाज गिल से लेकर कटरीना कैफ तक हर किसी ने किया इसे कैरी, लगी बला सी खूबसूरत...

अगर जाना है पार्टी में तो Try करें सेलिब्रिटी का ये लुक,शहनाज गिल से लेकर कटरीना कैफ तक हर किसी ने किया इसे कैरी, लगी बला सी खूबसूरत...

PARTY LOOK: हर किसी को अभी पार्टी में जाना है चाहे वह शादी पार्टी हो या फिर न्यू इयर पार्टी हो या फिर कुछ और तो उस टाइम पर हम ड्रेस के लिए सोचते हैं कौनसा ड्रेस पहने की सबसे खुबसूरत लगें...? तो आप पार्टी लुक के लिए साड़ी लुक जरूर ट्राई करें इसे शहनाज गिल से लेकर कटरीना कैफ तक हर सेलिब्रिटी ने Try किया और हर कोई बला सी खूबसूरत भी लगीं. 

चलिए तो देखते हैं सेलिब्रिटीज के साड़ी वाली लुक्स:
1. शहनाज गिल: अगर ऑफिस पार्टी के लिए ड्रेस को लेकर आप कन्फ्यूज हैं तो शहनाज के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. साड़ी में हर लड़की खूबसूरत लगती हैं. आप नये साल पर इसे ट्राई कर सकती हैं.

2. आलिया भट्ट:

आलिया भट्ट भी क्रीम कलर की शादी में दिखीं थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अगर आप बहुत ज्यादा कंफ्यूज हैं तो आप इस तरीके से भी तय्यार हो सकती हैं. 

3. दीपिका पादुकोण:

अगर आप वाइट से कुछ हट कर try करना चाहतीं हैं तो आप दीपिका पादुकोण का ये लुक जरूर try करें. एक्ट्रेस इस लुक पर बेहद ही खुबसूरत लग रही हैं. 

4. प्रियंका चोपड़ा:

बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने कई पार्टी साड़ी में ही अटेंड किये हैं. यहाँ तक वो विदेशों में भी साड़ी में नजर आई हैं. 

5. कैटरीना कैफ: 

कैटरीना कैफ भी शादी के बाद अक्सर साड़ी में ही नजर आती हैं. और उन्हें खूब पसंद किया जाता है. आप चाहें तो उनके इस लुक को भी try कर सकती हैं. 


संबंधित समाचार