होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

'भारत सरकार' की लक्जरी फोर्ड कार में गांजे की तस्करी, 12 लाख के गांजा समेत 'साहब' गिरफ्तार

'भारत सरकार' की लक्जरी फोर्ड कार में गांजे की तस्करी, 12 लाख के गांजा समेत 'साहब' गिरफ्तार

महासमुंद. गांजा तस्करी के नए-नए पैंतरे सामने आते रहे हैं. महासमुंद में फिर एक नया पैंतरा सामने आया है. पुलिस को चकमा देने गांजा तस्कर लक्ज़री फ़ोर्ड कार में भारत सरकार का बोर्ड लगाकर गांजा तस्करी कर रहा था. लेकिन उसकी चालाकी नहीं चल पाई और पुलिस ने धर दबोचा. 12 लाख के गांजा के साथ तस्कर को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा कई बड़ी खेप ओडिशा से महासमुंद होते हुए मनेन्द्रगढ़, कोरिया की ओर जाने वाली है. इसी दौरान महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पॉइंट पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी. तभी सोहेला, बरगढ़ की तरफ से सफेद रंग की फोर्ड कार महासमुंद की ओर आ रही थी, जिसमें भारत सरकार लिखा हुआ था. मुखबिर सूचना अनुसार फोर्ड कार सरायपाली के पास पहुंचा जिसे पटेल चौक भंवरपुर रोड के पास घेराबंदी कर रोका गया. जिसे रोककर पूछताछ किए जाने पर टालमटोल व गोलमोल जवाब देने लगा. जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई. कार की पीछे डिक्की खोल कर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला.

कुल 60 पैकेटों में 60 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 60 किलोग्राम गांजा को वाहन सहित जप्त किया गया. आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से लाना और मनेन्द्रगढ़, कोरिया ले जाना बताया. आरोपी राशिद खान पिता हुमायूं खान उम्र 22 मनेन्द्रगढ़, कोरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.


संबंधित समाचार